वैलेंटाइन डे |
प्यार के लिए हर कोई भूखा होता हैं लेकिन सच्चे प्यार की कला बहोत कम लोग जानते हैं । प्यार अपने आप में एक अनुभव हैं । एक अनकहा अहसास हैं।प्यार पल पल का प्रवाह है जिसका कोई अतीत नहीं । दूसरे से प्यार के इज़हार के लिए किसी एक दिन खुशियाँ कैसे मनाई जा सकती हैं ? प्यार का एक दिन मनाना काफी नहीं हैं । दूसरा तुम्हे कैसे प्यार कर सकता हैं जब आप खुद से ही नफरत से भरे हो । दुनिया में सबसे खूबसूरत चीज़ प्यार है लेकिन आज इससे अधिक बदसूरत, अधिक नरक की चीज़ आप नहीं पाएंगे ।दुनिया में सच में प्यार करने वाले होते तो शायद दुनिया में अब तक प्यार की गंगा बह रही होती ।
प्यार वह अहसास है जो व्यक्ति के जीवन को खुशियों से भर देता है । ये सच्चाई है कि प्यार के बिना हर व्यक्ति का जीवन अधूरा हैं । किसी से प्यार करना इस दुनिया में सबसे बड़ा और प्यारा अहसास हैं । मेरा मानना है, दुनिया में वही इंसान प्यार कर सकता हैं जिसकी कोई शर्त और नियत ना हो । दो घडी का प्यार भी होता है भला कभी । ऐसे प्यार का दिखावा किसके लिये ? प्यार साँस लेने जैसा ही होता हैं, इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता हैं । प्यार कुछ मांगने का नाम नहीं बल्कि बिना शर्त किसी को कुछ देने का नाम है । आपका प्यार अगर आपका जीवन हैं तो जीवन भी प्यार भरा होना चाहिए ।
काम और वासना की चाहत में भटकता मन कैसे किसी को सच्चा प्यार कर सकता है ? प्यार किसी एक को चाहने का नाम नहीं, आप जितने लोगो को चाहते है क्या उन सभी से प्यार कर सकते हैं । यदि हाँ, तो आप से सभी प्यार करेंगे क्योकि प्यार सिखाया नहीं जा सकता । ये तो बस किया जा सकता हैं ।आपका प्यार पूरी ईमानदारी और प्रामाणिकता से आपके दिल में होना चाहिए । लोग कहते है, प्यार अँधा होता हैं, क्योकि वे नहीं जानते प्यार क्या है? पर ये सच नहीं है ।दुनिया में सिर्फ प्यार की आँखें होती हैं क्योकि प्यार के बिना सब कुछ अँधा है । अपने जीवन में प्यार के लिए आभारी होने का पल तलाश करे । अगर आपके अंदर बस एक मुस्कान बची हैं तो उसे उन्हें दीजिये जिनसे आप प्रेम करते है | बजाय गुलाब का फूल या ग्रीटिंग कार्ड देने के ......। एक दिल से इसे आँका नहीं जा सकता की आप किसी को कितना प्यार करते हैं, बल्कि मायने ये रखता है की आप को कौन कितना प्यार करता हैं ।
No comments:
Post a Comment