वैलेंटाइन डे | Valentine Day


प्यार के लिए हर कोई भूखा होता हैं लेकिन सच्चे प्यार की कला बहोत कम लोग जानते हैं । प्यार अपने आप में एक अनुभव हैं । एक अनकहा अहसास हैं। प्यार पल पल का प्रवाह है जिसका कोई अतीत नहीं ।
#Valentine Day

हर साल 14 फरवरी को मनाया जाने वाला वैलेंटाइन डे एक ईसाई पर्व के रूप में जाना जाता है। धीरे धीरे लोक परंपराओं के माध्यम से, यह दुनिया के कई क्षेत्रों में रोमांस और प्यार का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक, धार्मिक और व्यावसायिक उत्सव बन गया, जिसे आजकल लोग प्यार करने के दिन के तौर पर भी मनाते है। प्यार करने वाले आप सभी को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं । प्यार करने के लिए यह बात मायने नहीं रखती कि आप किस उम्र के है ।  किसी ने बिलकुल ठीक कहा है "प्यार के लिए, प्यार करने से बेहतर कोई दवा नही हैं इस दुनिया में" । #Velentine Day  पर प्यार करने वालों के लिए कुछ मायने रखता है तो वह है एक दूसरे का साथ और प्यार । खास दिन पर 'प्यार' करने वालों का यह सिलसिला #Rose Day, से शुरू हो कर #propose day , चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, #kiss day और वैलेंटाइन्स डे पर ख़त्म होता हैं । प्यार करने वाले या कहे चाहत रहने वाले अलग अलग तरीकों और चीजों से अपने प्यार का इज़हार करते हैं ।  

प्यार के लिए हर कोई भूखा होता हैं लेकिन सच्चे प्यार की कला बहोत कम लोग जानते हैं । प्यार अपने आप में एक अनुभव हैं । एक अनकहा अहसास हैं। प्यार पल पल का प्रवाह है जिसका कोई अतीत नहीं । दूसरे से प्यार के इज़हार के लिए किसी एक दिन खुशियाँ कैसे मनाई जा सकती हैं ? प्यार का एक दिन मनाना काफी नहीं हैं । दूसरा तुम्हे कैसे प्यार कर सकता हैं जब आप खुद से ही नफरत से भरे हो । दुनिया में सबसे खूबसूरत चीज़ प्यार है लेकिन आज इससे अधिक बदसूरत, अधिक नरक की चीज़ आप नहीं पाएंगे । दुनिया में सच में प्यार करने वाले होते तो शायद दुनिया में अब तक प्यार की गंगा बह रही होती ।  

प्यार वह अहसास है जो व्यक्ति के जीवन को खुशियों से भर देता है । ये सच्चाई है कि प्यार के बिना हर व्यक्ति का जीवन अधूरा हैं । किसी से प्यार करना इस दुनिया में सबसे बड़ा और प्यारा अहसास हैं । मेरा मानना है,  दुनिया में वही इंसान प्यार कर सकता हैं जिसकी कोई शर्त और नियत ना हो । दो घडी का प्यार भी होता है भला कभी । ऐसे प्यार का दिखावा किसके लिये ?  प्यार साँस लेने जैसा ही होता हैं, इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता हैं । प्यार कुछ मांगने का नाम नहीं बल्कि बिना शर्त किसी को कुछ देने का नाम है । आपका प्यार अगर आपका जीवन हैं तो जीवन भी प्यार भरा होना चाहिए । प्यार किसी एक को चाहने का नाम नहीं। आप जितने लोगो को चाहते है क्या उन सभी से प्यार कर सकते हैं ? यदि हाँ, तो आप से सभी प्यार करेंगे क्योकि प्यार सिखाया नहीं जा सकता । ये तो बस किया जा सकता हैं । आपका प्यार पूरी ईमानदारी और प्रामाणिकता से आपके दिल में होना चाहिए । लोग कहते है, प्यार अँधा होता हैं, क्योकि वे नहीं जानते प्यार क्या है? पर ये सच नहीं है । दुनिया में सिर्फ प्यार की आँखें होती हैं क्योकि प्यार के बिना सब कुछ अँधा है । अपने जीवन में प्यार के लिए आभारी होने का पल तलाश करे । अगर आपके अंदर बस एक मुस्कान बची हैं तो उसे उन्हें दीजिये जिनसे आप प्रेम करते है | बजाय गुलाब का फूल या ग्रीटिंग कार्ड देने के । एक दिल से इसे आँका नहीं जा सकता की आप किसी को कितना प्यार करते हैं, बल्कि मायने ये रखता है की आप को कौन कितना प्यार करता हैं । अक्सर ऐसा होता है, जब हम ऐसे दिखावे के प्यार को ढूढंते है तो हमारा सिमित  समय, ऊर्जा और ध्यान हमारे अपनेपन के संबंधों से हट जाता है, ऐसे सभी  रिश्तों में अंतरंगता कम मज़बूत होती है। सिर्फ  #Velentine day के दिन ही भावनात्मक संबंधों में किसी दूसरे व्यक्ति से प्यार हो जाना कोई प्यार नहीं हो सकता। प्यार करने का सही मतलब है अपने प्रियतम और अपने प्रियतम के साथ अपने रिश्ते को इस तरह से महत्व देना कि प्यार जीवन का आधार बन जाए, जीवन में प्रीत के फूल खिल जाए।  

किसी दूसरे से प्यार करना बहोत अच्छी बात है लेकिन स्वयं के प्रति प्रेम का भी एक महान धार्मिक मूल्य है। जो व्यक्ति स्वयं से प्रेम नहीं करता, वह कभी किसी और से प्रेम नहीं कर पाएगा। असल में प्रेम की, प्रीत की पहली लहर खुद के हृदय में उठनी चाहिए। यदि यह हमारे लिए नहीं उठ सकती, तो यह किसी और के लिए कभी नहीं उठ सकती, क्योंकि बाकी सभी लोग हमसे बहुत दूर हैं। प्रीत के शांत सरोवर में पहला पत्थर ख़ुद की और से गिरना चाहिए ताकि लहरें पत्थर के चारों ओर उठें और फिर वे दूर के किनारों तक फैलती चली जाएं। प्रेम की पहली लहर स्वयं के चारों ओर होनी चाहिए; यही मनुष्य के धार्मिक, आध्यात्मिक होने का लक्षण है। इसके बिना हमारा जीना किसी मुर्दे के जैसा ही होगा। सिर्फ valentine day के उपलक्ष में बने हुए रिश्ते असली रिश्ते नही है क्योंकि प्रीत, प्यार कोई चीज़ नहीं है बल्कि एक अवस्था है, जिसे महसूस करना होता है और वो कोई किसी खास दिन में हासिल नहीं होती। किसी के साथ रिश्ता रखना बहोत अच्छा है, लेकिन अगर हम प्रेम की अवस्था को प्राप्त नहीं कर पाए हैं तो वो हर रिश्ता झूठा ही रहेगा, क्योंकि  किसी के प्रेम में पड़ने से प्रेम पैदा नहीं होता। वह प्रेम हमारे हृदय के अंदर उतरने से पैदा होता है। जब ये प्रेम सभी दिशाओं में फैलता है, वो हर इंसान इसे महसूस करेगा, जो भी इससे प्रभावित होगा। वैलेंटाइन डे का महत्व इससे अधिक क्या होगा......... ! 
 #happy valentine's day, #Valentine's day gifts

No comments:

Post a Comment

IFRAME SYNC